मायके आई महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  कीर्तिनगर कोतवाली के एक गांव से महिला संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गई। महिला के तीन बच्चे हैं और वह मायके आई हुई थी। महिला का पति मुंबई में काम करता है। महिला के परिजनों ने कोतवाली कीर्तिनगर में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। परिजनों ने बताया कि महिला ने अज्ञात नंबर से फोन किया और घर न लौटने की बात कही। इंस्पेक्टर देवराज शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है।
वहीं, एक गांव में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों ने 55 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इंस्पेक्टर शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version