11/04/2023
मारपीट में गर्भस्थ शिशु की मौत, चार पर केस
रुड़की। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव के इशरत की पुत्री नरगिस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ससुराल सुल्तानपुर में है। आरोप लगाया कि उसका पति और ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे हैं। बताया कि पिछले दिनों वह गर्भवती थी। तब सुसरालियों ने मायके से 50 हजार रुपये लाने का दबाव बनाया। उसने मायके में जानकारी दी, लेकिन वे दहेज की मांग पूरी नहीं कर सके। आरोप लगाया कि इससे नाराज ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके वाले उसे अस्पताल ले गए। वहां मारपीट के कारण उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने सुल्तानपुर के इमरान, नसरीन अमरीन व आरिस के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।