
दोनों पक्षों के सभी सात नामजद और पांच अज्ञात सहित बारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विकासनगर। रविवार शाम चकराता तहसील क्षेत्र के लोहरी और जाड़ी गांवों के दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से राजस्व पुलिस को एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर रूप से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। राजस्व पुलिस ने दोनों पक्षों के सात नामजद लोगों सहित बारह लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कर दिया है। रविवार शाम लोहरी गांव के धूम सिंह चौहान और जाड़ी के शूरवीर सिंह के बीच मार्ग पर जेसीबी ले जाने को लेकर जमकर लाठी डंडे चले। इस मामले में राजस्व पुलिस को दी तहरीर में धूम सिंह चौहान पुत्र मोहर सिंह ग्राम लोहारी ने बताया कि रविवार शाम को वह अपने दो भाइयों के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान मीनार छानी के पास होटल चलाने वाले शूरवीर सिंह पुत्र केशर सिंह व मोहर सिंह पुत्र धरम सिंह अपने पांच अन्य कर्मचारियों के साथ हाथ में लाठी डंडे व दरांती लेकर आये और उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसमें उसके व उसके दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आयी हैं। इस मामले में राजस्व पुलिस ने शूरवीर सिंह पुत्र केशर सिंह, मोहर सिंह पुत्र धरम सिंह निवासी ग्राम सिजला जाड़ी और पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। वहीं शूरवीर सिंह पुत्र केशर सिंह ने तहसीलदार चकराता को दी तहरीर में लिखा है कि उनका होटल ग्राम जाड़ी के मुंधाड़ ठोठपुरी में स्थित है। बताया कि दोपहर के समय धूम सिंह पुत्र मोहर सिंह खनन के उद्देश्य से जेसीबी लेकर सडक़ से नीचे उतरा। कहा कि उन्होंने अवैध खनन का विरोध किया और अपने होटल चले गये। लेकिन शाम को धूम सिंह, गोविंद सिंह व जगदीश पुत्र धन सिंह, संदीप पुत्र मोहर सिंह व धन सिंह पुत्र भूड़ सिंह ने उनके साथ मारपीट की। राजस्व उपनिरीक्षक जाड़ी गुलशन हैदर ने बताया कि दोनों पक्षों के सभी सात नामजद और पांच अज्ञात सहित बारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।