मारपीट में छह युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। बीते दिनों देवलथल में शादी समारोह से घर लौट रहे झूड़ी के दो युवकों को देवलथल के युवकों ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने देवलथल के छह युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। शुक्रवार को थल पुलिस के एसआई सोमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने छह नामजद युवक लोहाकोट निवासी सुनील कुमार टम्टा पुत्र अनिल कुमार टम्टा, थालगांव निवासी चंदन बसेड़ा पुत्र राजेन्द्र सिंह बसेड़ा, देवलथल निवासी संदीप विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण प्रसाद, भंडारीगांव निवासी संदीप बसेड़ा पुत्र हरीश बसेड़ा, थालगांव निवासी संदीप कुमार पुत्र महेश राम, थालगांव निवासी सूरज कुमार पुत्र रमेश राम को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 147, 325, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन्हें न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया।। एसआई सोमेन्द्र सिंह ने कहा कि बीते दिनों झूड़ी निवासी सौरभ कुमार व सूरज कुमार दोनों भाई एक बारात में शामिल होने देवलथल पहुंचे थे। वहां महिला संगीत से घर लौटते वक्त दोनों को देवलथल के युवकों ने बुरी तरह से पीट दिया। जिसके बाद दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती किया गया। घायलों की तहरीर के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया। टीम में कांस्टेबल फकीर राम, सुंदर कोहली, रमेश शर्मा शामिल रहे।