मारपीट मामले में 16 के खिलाफ क्रॉस केस

रुड़की। लक्सरी मोहल्ले के जितेंद्र ने अपने वार्ड में गोबर के गड्ढों के नाम पर दर्ज लक्सर नगरपालिका की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण शुरू करने की शिकायत पालिका प्रशासन से की थी। पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की थी। इसे लेकर शिकायतकर्ता और अवैध कब्जे के आरोपियों के बीच झगड़ा हो गया था। इसमें एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र और उसके भाई यशपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जितेंद्र ने भी घटना की तहरीर कोतवाली में दी थी। पुलिस ने दूसरे पक्ष के राजेश, बालेश्वर, श्यामलाल, निर्मला, प्रमोद, गीता, आरती, पायल, बुलबुल, अमित, राजेश, वैष्णवी, अजमेर, अजय, मैनपाल, योगेश, सावन, शालू, कुलदीप के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version