मारपीट, बंधक बनाने में किन्नर रजनी रावत समेत 35 पर मुकदमा

देहरादून। मारपीट और बंधक बनाने में किन्नर रजनी रावत समेत उनके 35 चेलों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कराने वाला भी दूसरे गुट का किन्नर है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है। शहर कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि किन्नर निशा चौहान निवासी शास्त्रीनगर वसंत विहार ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसे बीते 25 जुलाई को गुरु बिंदु ने हाथी बड़कला स्थित डेरे में बुलाया। आरोप है कि वहां रजनी रावत अपने 30-35 चेलों के साथ मौजूद थी। आरोप है कि वहां निशा के साथ मारपीट की गई। कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए। इसके बाद पुलिस कार्रवाई न करने की धमकी दी गई। आरोप है कि पूरी रात बंधक बनाकर रखा गया। वहां रजनी रावत ने कैमरे वाला बुलाया। उससे कैमरे की सारी रिकार्डिंग डिलीट करा दी गई।