मांगों को लेकर भोजनमाताओं ने तीसरे दिन भी दिया धरना

रुद्रपुर(आरएनएस)।  आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भोजनमाताओं का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। बुधवार को बीआरसी कार्यालय में भोजनमाता कामगार यूनियन ने डिप्टी बीईओ कार्यालय के माध्यम से शिक्षा मंत्री को मांगपत्र भेजकर चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानने पर एक मार्च से विद्यालयों में भोजन बनाना बंद कर देंगे।भोजनमाताएं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देने, वेतन 26 हजार प्रति माह किए जाने, भविष्य निधि व ईएसआई की सुविधा देने, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी व पेंशन देने, 46वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करने, निकाली गई भोजनमाताओं को काम पर रखने, भोजनमाताओं से जीओ के अनुरूप कार्य लेने, मध्याह्न भोजन योजना निजी हाथों में नहीं देने की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही हैं। यहां संध्या सरकार, रेखा राणा, मंजीता हाल्दार, ममता दास, पारुल दास, बसंती वैद्य, शीला देवी, रबीता देवी, शीला मण्डल, देवकी देवी मौजूद रहीं।

error: Share this page as it is...!!!!