मांगों को लेकर रैली निकालेंगे आउटसोर्स कर्मचारी

देहरादून। आउटसोर्सिंग मेट बेलदार कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग और आउटसोर्स वाहन चालक, ऑपरेटर, हैल्पर विद्युत यांत्रिक संयुक्त कर्मचारी संघ लोनिवि उत्तराखंड की ओर से सोमवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगें पूरी नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को परेड ग्राउंड से लेकर सचिवालय तक रैली निकालने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को उपनल से विभाग में सेवायोजित करवाने, विभाग में निजी एजेंसी द्वारा कर्मचारियों के उत्पीड़न, कर्मचारियों को नौकरी से हटाने, बकाया भुगतान जैसे मुद्दों को लेकर रैली निकाली जाएगी। बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष आउटसोर्स वाहन चालक, ऑपरेटर, हेल्पर, विद्युत यांत्रिकी संयुक्त कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग अरविंद सिंह जयाड़ा ने किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजकीय वाहन चालक संघ लोनिवि अनंतराम शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुबोधकांत, विरेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष अनुज नेगी, मीडिया प्रभारी बीर सिंह, प्रेम सिंह, अंबिका प्रसाद कोठियाल आदि मौजूद थे।