मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने किया नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

हरिद्वार। मांगों को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए तुलसी चौक से नगर निगम तक जुलूस निकाला और नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान लघु व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर महिला लघु व्यापारियों के लिए रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए वेंडिंग जोन को शुरू करने, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर, न्यू मंडी, पंतदीप पार्किंग ,ज्वालापुर रेलवे फाटक से रेलवे स्टेशन तक, जगजीतपुर बुड्ढी माता मंदिर, हनुमंतपुरम, भीमगोडा व भूपतवाला क्षेत्र में नए वेंडिंग जोन चिन्हित व विकसित किए जाने तथा लघु व्यापारियों के लिए बैंक ऋण की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाने की मांग की। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में नए स्थानों पर भी वेंडिंग जोन चिन्हित व विकसित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला लघु व्यापारियों के लिए रोड़ी बेलवाला में विकसित किए वेंडिंग जोन का संचालन शुरू किया जाए। बाजार का संचालन ना होने से दुकानें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और असामाजिक तत्व उनका दुरूपयोग कर रहे हैं। चोपड़ा ने कहा कि लोनिवि आदि कई नोटिस जारी कर लघु व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, विकास एल सक्सेना, बलराम गुप्ता, विजय कुमार, लालचंद गुप्ता, बलवीर, सुशांत कुमार, वीरेंद्र सिंह, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, आजम, मुनेश, बिजेंदर, जय भगवान, कुर्बान, पूनम, माखन, रितु अग्निहोत्री, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, पुष्पा दास, विमला, गीता, निर्मला देवी, विद्या दास, संगीता चौहान, मंजू पाल, हरिकिशन, कुंदन सिंह, महेंद्र सैनी, अनिल सैनी, नितिन चोपड़ा, रमा देवी, रामवती आदि लघु व्यापारी शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version