तीन व्यावसायिक अवैध निर्माण सील
रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने तीन व्यावसायिक अवैध निर्माणों को सील कर दिया। कार्रवाई से ठेकेदारों और नये निर्माण स्वामियों में हड़कंप की स्थिति रही। टीम की गतिविधियों पर सभी नजर बनाए रहे। रुड़की के अलावा अन्य देहात क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। व्यवसायिक और घरेलू निर्माण कार्य जोरों पर है। कॉम्पलेक्स, अस्पताल के अलावा निजी आवासों के निर्माण नई कॉलोनियों में हो रहे हैं। कई जगह ऐसी भी चिन्हित की गई है, जहां पर निर्माण कार्य संभव ही नहीं है। गुरुवार को संयुक्त सचिव ने भी सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। जिसका असर मंगलवार को दिखाई दिया। एचआरडीए की टीम आसफनगर पहुंचे। जहां उन्होंने एक व्यवसायिक निर्माण को सील किया। जिसके बाद टीम इकबालपुर पुहाना रोड पर पहुंची। जहां दो निर्माण दिखे जो स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बने हुए थे। जवाब मांगने पर कोई भी निर्माणकर्ता संतोषजनक जवाब और कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद एचआरडीए की टीम ने तीनों ही व्यावसायिक निर्माण कार्यों को सील कर दिया। टीम में सहायक अभियंता डीएस रावत, अवर अभियंता संजीव अग्रवाल, गोविंद सिंह, गौरव कुमार और सोहन शामिल रहे।