मांगें पूरी नहीं होने पर पूर्व सैनिक कर्मचारी नाराज
देहरादून। पूर्व सैनिक कर्मचारी संगठन सैनिक कल्याण के पदाधिकारियों ने विभिन्न जिलों में सेवाएं दे रहे पूर्व सैनिक कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई है। प्रदेश अध्यक्ष गजपाल सिंह नेगी ने कहा कि बीते कई सालों से पूर्व सैनिक कर्मचारियों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। महज सरकार के स्तर से ठोस कदम उइाने के कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2016 से पूर्व सैनिक कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके अलावा भी बोनस, सर्विस ग्रेच्यूटी समेत विभिन्न मांगें लंबित हैं। कार्यकारी मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने कहा कि हाल ही सीएम ने पूर्व सैनिक कर्मचारियों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन फिर भी मांगें पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व सैनिक कर्मचारी मांगों पर सुनवाई नहीं करने वालों को करारा जवाब देंगे।