मानदेय बढ़ाने को भोजनमाताओं का प्रदर्शन
नई टिहरी। मानदेय 5 हजार करने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर भोजनमाताओं ने थौलधार ब्लाक मुख्यालय पर एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये रैली निकालकर प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन भी भेजा।
भोजनमाताएं लगातार मानदेय पांच हजार करने की मांग करती आ रही हैं। उनका कहना है कि मानदेय पांच हजार करने का मात्र आश्वासन दिया गया है। लेकिन आज तक मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। इसके साथ ही भोजन माताओं ने न्यनूतम मानदेय निश्चित करने की मांग भी की। काम से हटाई गई भोजनमातओं के लिए 2 हजार रूपये पेंशन दिये जाने की मांग की। इसके साथ ही पूरे 12 माह का मानदेय दिये जाने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की मांग की। अपनी इन मांगों को लेकर थौलधार ब्लाक मुख्यालय पर एकत्र होकर भोजन माताओं ने उपेक्षा के चलते प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कहा कि उनकी मांगों को सरकार मांगे, पूरे दिन काम में लगाने के बाद भी उन्हें मानदेय के नाम पर छला जा रहा है। मानदेय बढ़ाने का ऐलान तो किया गया, लेकिन आज तक ऐलान के अनुरूप मानदेय को पांच हजार नहीं किया गया है। इस मौके पर भोजनमाताओं में बबीता, सविता, अनुसुया, खजानी, चंदा, रामप्यारी, विमला, किरथली, उर्मिला, सोना, बुद्धा, मगनी, चैता, सरिता, अयोध्या, सुमति, श्रीरा, म्योंला, भागा देवी, उद्यमा देवी, मसोदा देवी, कमला, सरोजनी, अनारी आदि शामिल रहे।