गुलदार ने सात बकरियों को बनाया शिकार
नई टिहरी। नगर पंचायत घनसाली के वार्ड संख्या सात में गुलदार ने सात बकरियों को मार डाला। जिनमे तीन बकरियां मृत अवस्था में मिलीं, जबकि चार बकरियां लापता बताई जा रही हैं। नगर पंचायत घनसाली गिरगांव निवासी युद्धवीर सिंह रावत ने बताया कि उनके पिता कलम सिंह रावत बीते बुधवार को अपनी बकरियों को चुगाने के लिये रोजमर्रा की तरह घनसाली टिहरी मार्ग पर शनि मंदिर के नीचे पहाड़ी क्षेत्र में ले गए थे, शाम को वह बकरियों को घर वापस ले आ गए। बताया गुरुवार सुबह जब घर के सदस्यों ने देखा कि सात बकरियां कम है। परिवार के लोगों ने शनि मंदिर के आसपास बकरियों की खोजबीन के लिये गये, तो शनि मंदिर के नीचे भिलंगना नदी के समीप झाड़ियों में तीन बकरियां मृत मिली। चार बकरियां अभी भी लापता बताई जा रही हैं। युद्धवीर ने बताया कि घनसाली क्षेत्र में दिन में भी कई बार गुलदार दिखाई देने की घटना सामने आई है, उन्होंने वन विभाग उचित मुआवजे की मांग की है।