मामूली विवाद में बड़े भाई ने किया छोटे भाई पर हमला, मौत

देहरादून। होली की पूर्व संध्या पर बड़े भाई ने छोटे भाई पर बेलचे से हमला कर दिया।इस हमले में गंभीर रूप से घायल भाई की मौत हो गई। रायपुर पुलिस ने रोडवेज में संविदा पर कार्यरत आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि सरोज पत्नी सर्व ज्ञान सिंह निवासी पेरिस विहार का बड़ा बेटा नीरज रोडवेज में संविदा पर मैकेनिक है जबकि छोटा बेटा विशाल (18) नगर निगम की कूड़ा बीनने वाली गाड़ी में मजदूरी करता है। 28 मार्च की रात्रि को दोनों भाईयों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि नीरज ने विशाल से कहा कि तुम कुछ नहीं कमाते हो, जिस लेकर विवाद बढ़ गया। झगड़ा होने पर नीरज ने पास ही रखा बेलचा उठाकर विशाल के सिर में मार दिया। इससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल विशाल को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना को लेकर जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि सरोज की तहरीर पर नीरज के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना की जा रही है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी। दो भाईयों के विवाद में एक की मौत होने से परिवार में शोक है। होली को लेकर चल रही तैयारियां इस घटना से मातम में बदल गई। इस प्रकरण में पुलिस ने मृतक के परिजनों से तहरीर मांगी जिस पर परिजन तहरीर देने को लेकर असमंजस की स्थिति में थे। क्योंकि विवाद में एक बेटे की जान चली गई जबकि दूसरे बेटे की गिफ्तारी होना तय है।


Exit mobile version