बच्चों को साइबर क्राइम से बचाना जरूरी: बलविंदर
विकासनगर। सामुदायिक सहभागिता के तहत ब्लॉक के सभी दस संकुलों में चल रहे एसएमसी, एसएमडीसी प्रशिक्षण के शिविर के तीसरे दिन शनिवार को प्रशिक्षण में मिले अनुभवों को सहभागिता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता से लागू करने की सलाह दी गई।राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर में चल रहे प्रशिक्षण के तहत मास्टर ट्रेनर बलविंदर कौर ने आपदा प्रबंधन और साइबर क्राइम पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बच्चों को साइबर क्राइम से बचाना जरूरी है। बच्चों को मोबाइल उनके ज्ञानवर्धन के लिए दें, लेकिन यह भी नजर रखें बच्चे मोबाइल पर क्या देख रहे हैं। मास्टर ट्रेनर नीतू चौहान ने मेरा विद्यालय कैसा हो विषय पर चर्चा करते हुए विद्यालय को स्वच्छ और सुसज्जित रखने के तरीके बताए। राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में चल रहे प्रशिक्षण के तहत शिक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक बच्चा समान शिक्षा का हकदार है। प्रत्येक बच्चे में सीखने की क्षमताएं होती हैं, उसकी क्षमता के आधार पर ही उसे आगे बढ़ने के अवसर दिए जाने चाहिए। राजकीय इंटर कॉलेज बाड़वाला में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर दिग्विजय सिंह बेधड़ ने बताया कि प्रत्येक अभिभावक को विद्यालय से निरंतर संवाद बनाए रखना होगा, जिससे वे प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ले सके। उन्होंने कहा कि एसएमसी, एसएमडीसी विद्यालय और समाज के बीच की कड़ी होती है। लिहाजा सभी सदस्यों को अपने कार्यों और दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करना होगा। इस दौरान कैलाश नैनवाल, अरुणा, महावीर सिंह, पूरण सिंह, सरदार सिंह, विनीता, राधा, ममता, संजना, उर्मिला, गीता, पानो, निर्मला, रविना, नीमा, रामसखी आदि मौजूद रहे।