मालगाड़ी से टकराने पर बुजुर्ग की मौत

रुड़की। बुधवार को डौसनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी कि करीब 55 साल का बुजुर्ग सोलानी नदी पर बने रेलवे पुल को पैदल पार कर रहा था। वह पीछे से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आकर पुल से नीचे गिर गया है। सूचना पर एसएसआई अंकुर शर्मा मौके पर पहुंचे, तो बुजुर्ग मृत मिला। उसकी पहचान भी अभी नहीं हुई है। पुलिस ने पहचान होने की उम्मीद में शव अभी मोर्चरी में रखवाया है।