08/10/2021
मालदेवता में हुआ ड्रोन फेस्टिवल का आगाज

देहरादून। देहरादून के मालदेवता में ड्रोन फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने किया। ड्रोन फेस्टिवल ऑफ इंडिया आयोजित प्रोग्राम में अलग अलग ड्रोन का किया जा रहा प्रेजेंटेशन किया गया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हार्डवेयर हड्डियों की तरह है, सॉफ्टवेयर दिल की तरह होता है। जीवन के लिए दोनों का होना जरूरी है। युवाओं के लिए हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं। युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है। सरकार का कार्य है बेहतर वातावरण तैयार करना है। ड्रोन नियमों को हमने बहुत हल्का किया है। ड्रोन पायलेट बनकर 25 से 30 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं।