31/10/2020
माल्दे व सिटोली गांव में गुलदार का आतंक
बागेश्वर। तहसील के माल्दे व सिटोली गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने तीन दिन में कई मवेशियों को अपना निवाला बना दिया है। इससे पशुपालक दहशत में हैं। ग्राम प्रधान ने वन विभाग को ज्ञापन देकर पीडि़त पशुपालकों को राहत देने की मांग की है। पुरड़ा के रेंजर को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने उनके क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। इससे लोग दहशत में हैं। गुलदार दिन में कई बार गांव में धमक रहा है। इन दिनों गेहूं बुआई का काम चल रहा है। डर के मारे ग्रामीण खेत जाने से कतरा रहे हैं। मंगलवार को सिटोली में किशन सिंह के जानवर पर गुलदार झपट गया। इसके अलावा कई मवेशियों को अब तक निवाला बना चुका है। उन्होंने पशुपालकों को मुआवजा देने की भी मांग उठाई।