मां कुंजापुरी मेले में झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रहेगी धूम
नई टिहरी। सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की सांस्कृतिक समिति की बैठक में मेले को भव्य बनाने का मंथन करते हुये विद्यालयों की झांकी व सांस्कृतिक प्रस्तुतयों को प्रभावी तरीके से प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीदों के होर्डिंगस मेले में लगाकर शहीदों को भी याद किया जायेगा। मेले का सोशल मीडीया पर भव्य प्रसारण किया जायेगा। नगर पालिका सभागार में मेलाध्यक्ष नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार और सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सीईओ ललित मोहन चमोला की मौजूदगी में बैठक हुई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी विद्यालयों का प्रतिभाग सुनिश्चित करने पर विचार किया गया। 26 अक्तूबर को मेले के उद्घाटन पर स्कूली छात्र व विभागों झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। प्रत्येक विद्यालय को समिति झांकियों के प्रदर्शन के लिए सात हजार की धनराशि देगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए पांच हजार रुपये दिए जायेंगे। 27 अक्तूबर को प्राथमिक वर्ग एवं 28 अक्तूबर को माध्यमिक वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं ऐच्छिक व अनिवार्य वर्ग में की जायेगी। खंड शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा ने प्राथमिक वर्ग के प्रतिभागी विद्यालयों को अपनी तरफ से प्रत्येक विद्यालय को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन के रूप में देने की बात कही। झांकी में प्रतिभाग करने वाले विद्यालया एक दिन पहले ही अपना विषय समिति को देंगे। झांकी में इच्छुक संस्थाएं भी प्रतिभाग कर सकती हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के ऐच्छिक व अनिवार्य प्रतियोगिता में कोई भी विद्यालय कैसेट, सीडी व पेनड्राइव का प्रयोग नहीं करेगा। फैशन शो का आयोजन भारतीय पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित प्रतियोगिता के रूप में होगा। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 छात्रों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। मेलाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार ने कहा कि इस बार लोगों के साथ मेले का सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाकर मेलों का प्रसारण किया जायेगा। बैठक में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ऋतुराज नेगी व विक्रम बर्थवाल ने मेले को भव्य बनाने के लिए तमाम तरह के सुझाव रखे।