मां की डाँट से क्षुब्ध किशोरी ने जहर खाकर जान दी

हरिद्वार। मां की डॉट से क्षुब्ध होकर एक किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। रानीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गांव सलेमपुर निवासी ग्रामीण की 15 वर्षीय बेटी ने शुक्रवार देर रात मां के डाट देने के बाद जहर खा लिया। परिजन उसे आनन फानन में भूमानंद अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। बताया कि किशोरी के जहर खाने के पीछे मां के डॉट देने की बात ही अभी तक सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया।


Exit mobile version