मां का इलाज करने के बहाने तांत्रिक ने किया युवती का शारीरिक शोषण

रुद्रपुर(आरएनएस)। मां की बीमारी के ईलाज के लिए तांत्रिक के चक्रव्यू फसी युवती के साथ शारीरिक शोषण किया। उसे कमरे में बंद रखा। आरोप लगाया कि जान से मारने की धमकी दी है। नानकमत्ता थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी मां की बीमारी का ईलाज करने पर कोई लाभ नहीं होने पर हवा चक्कर बताया। युवती की तहरीर के अनुसार चार माह पूर्व उनके घर पर तेजराम मौर्य पुत्र नन्दराम मौर्य निवासी पटबरा थाना बहेड़ी, बरेली आया। उसने तंत्र विद्या से ईलाज का भरोसा दिया। युवती के अनुसार छह सितम्बर को तेजराम ने उसे बहला फुसलाकर किच्छा बुलाया। वहां से वह बरेली ले गया। किराये के मकान में बंधक बनाकर पत्नी की तरह रखा। उसका शारीरिक शोषण किया। 11 सितम्बर को तांत्रिक की अनुपस्थिति में अपने भाई को फोन कर जानकारी दी। भाई के साथ आरोपी के चंगुल से छूटकर आयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


Exit mobile version