मां काली के अपमान करने पर जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग

चम्पावत। मां काली की आपत्तिजनक फोटो लांच करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जंगवाण को ज्ञापन दिया। कहा कि एक फिल्म में मां काली का अपमान किया गया है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, एसोसिएट एडिटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री दीपक रजवार, मंडल महामंत्री हरीश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि महेश मुरारी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष उमेश भट्ट, उपाध्यक्ष देव सिंह चौहान, लक्की गोयल, हैप्पी प्रजापति, सूरज श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।