लुसिआना: गोलीबारी में तीन मरे

लुसिआना। अमेरिका में लुसिआना स्टेट के मेटेरिए इलाके में एक बंदूक की दूकान पर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।
जेफरसन पैरिश में शेरिफ कार्यालय से मिली खबर के अनुसार एयरलाइन ड्राइव की जेफ्रोन बंदूक दूकान पर शनिवार को करीब आठ बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी की घटना दर्ज की गई। इस गोलीबारी में कई घायल हो गए तथा तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा, इस घटना का संदिग्ध भी घटनास्थल पर मृत पाया गया। बताया जाता है, कि संदिग्ध ने घटनास्थल पर पहले दो लोगों को गोली मारी और इसके बाद मामला बढ़ गया और दूकान के बाहर से भी कुछ लोगों ने गोलियां चलाई। इस घटना में मृत पाए गए लोगों में से एक संदिग्ध हमलावर भी है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version