लंपी बीमारी के लिए नहीं मिली वैक्सीन
रुड़की। उप जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा केंद्र और भगवानपुर सहकारिता संघ का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सालय में अभी पूरी मात्रा में लंपी की वैक्सीन नहीं पहुंची है। जिस कारण पशुओं में लंपी की बीमारी बढ़ रही है। जिस पर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश गौड़ को वैक्सीन की डिमांड भेजने के निर्देश दिए हैं। जल्द से जल्द समस्त भगवानपुर क्षेत्र में पशुओं का टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। पशु चिकित्सक ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 65000 मवेशी हैं और अभी तक भगवानपुर क्षेत्र में 5000 वैक्सीन पहुंच पाई है। अभी भी काफी लोग अपने मवेशियों को वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में स्टॉक रजिस्टर भी सही प्रकार से मेंटेन नहीं किया गया है। डॉक्टर से सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा है। सहकारिता संघ में कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर तथा खाद बीज गोदाम का निरीक्षण किया। जिसमें कुछ खामियां पाई गई। जिसे दूर करने को कहा गया।