लुधियाना से नेपालियों द्वारा लाखों के जेवरात की चोरी पर बनबसा में अलर्ट
पिथौरागढ़। पंजाब के लुधियाना में तीन नेपालियों के हौजरी मालिक के घर से लाखों की लूट की सूचना बनबसा पुलिस को मिलते ही बॉर्डर पर सख्ती बढ़ गई है। पुलिस और एसएसबी प्रत्येक आने जाने वालों की गहनता से जांच कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं आरोपी नेपाली नागरिक बनबसा के रास्ते नेपाल भाग सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक बनबसा पुलिस को फोन के माध्यम से गुरुवार दोपहर को लुधियाना से कॉल आई थी। जिसमें तीन नेपालियों पर लुधियाना के एक हौजरी मालिक के घर से लूट का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई। बताया जा रहा है कि लुधियाना स्थित नवकार हौजरी के मालिक के यहां तीन नेपाली काफी समय से काम कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह तीनों नेपाली नागरिक करीब 80 लाख के सोना चांदी के जेवरात और सात लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित मालिक ने लुधियाना पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी करके फरार हुए नेपाली नागरिकों के अब बनबसा के रास्ते नेपाल भागने की सूचना पर सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नेपाली नागरिकों के लुधियाना में चोरी की सूचना मिली थी जिसके बाद बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। हालांकि पुलिस को भी चोरी की धनराशि की स्पष्ट जानकारी नहीं है।