लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा बने आईएमए के नए कमांडेंट

देहरादून। सेना में 40 साल की सेवा के बाद लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बुधवार को रिटायर हो गए। वे दून में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कमांडेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा को अकादमी की कमान सौंपी। ले। जनरल मिश्रा प्रतिष्ठित आईएमए के 51वें कमांडेंट होंगे। ले। जनरल हरिंदर सिंह अकादमी में तीन साल कमांडेंट रहे। उन्हें बुधवार को अकादमी से विदाई दी गई। ले। जनरल हरिंदर सिंह ने अकादमी के वार मेमोरियल पहुंचकर शहीद सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ अधिकारियों, प्रशिक्षकों, जवानों, कैडेटों और सिविलियन स्टाफ का उन्होंने आभार जताया। लेफ्टिनेंट जनरल ने आईएमए से ही सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वे 9 मराठा लाइट इंफ्रेंट्री में कमीशंड हुए थे। अपने सैन्य करियर में वे सेना के कई अहम पदों पर तैनात रहे। सराहनीय सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम सेवा मेडल आदि पदक भी मिले। ले। जनरल हरिंदर सिंह के आईएमए में समादेशक पर तैनात रहने के दौरान देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी 11 दिसंबर 2021 को आईएमए में हुई पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया था।