एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने गोलज्यू मंदिर में गुहार लगाई

चम्पावत। एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने शीघ्र तैनाती की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने गोलज्यू मंदिर में गुहार लगाई है। उनका कहना है कि चयन होने के बाद भी तैनाती नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एलटी चयनित अभ्यर्थियों को 11 माह बीतने के बाद भी तैनाती नहीं मिल सकी है। इस वजह से उन्होंने गोलज्यू मंदिर की शरण ली है। एलटी चयनित दीपक मौनी, दीपक बिष्ट, खिलानंद जोशी, मोहित पांडेय, त्रिभुवन भट्ट, अमित कुमार, नवीन जोशी, किशोर जोशी और नेहा जोशी का कहना है कि बीते वर्ष उन्होंने आठ अगस्त को एलटी शिक्षक की परीक्षा दी थी। जिसके आधार पर दिसंबर 2021 में उनका चयन एलटी शिक्षक के लिए हुआ। लेकिन 11 माह बीतने के बाद भी उनकी तैनाती नहीं हो सकी है। बताया कि तैनाती को लेकर वे सीएम के सामने कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है। परेशान अभ्यर्थियों ने गोलज्यू मंदिर में गुहार लगा कर न्याय करने और तैनाती देने की मांग की है।


Exit mobile version