सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती विज्ञप्ति में सामान्य विषय के पद कम होने से अभ्यर्थियों में निराशा, जताया रोष
नैनीताल। सामान्य विषय के अभ्यर्थियों की नैनीताल में एक बैठक हुई। जिसमें वर्तमान में आयोग द्वारा निकाली गयी सहायक अध्यापक (एलटी) की विज्ञप्ति में 1431 पदों में से सामान्य शाखा में कुमाऊं मंडल के शून्य पद तथा गढ़वाल मंडल के 27 पद होने से निराशा व रोष जताया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि 2016 के बाद 2020 में भी (S.St) सामान्य विषय के अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा छला गया है। 2013 से अब तक आयी हुई सभी विज्ञप्तियों के कुल पदों को मिलाकर मात्र 27 पद सामान्य शाखा हेतु उपलब्ध कराये गए हैं। जबकि (T.E.T) शिक्षक पात्रता परीक्षा की 7 वर्ष की अवधि भी 2020 में पूरी हो रही है। उसके बाद भी सामान्य विषय के अभ्यर्थियों के साथ ही धोखा है। जबकि सामान्य विषय उत्तराखंड के समस्त विद्यालयों में अनिवार्य विषय है तथा वर्तमान में सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त विवरण में सामान्य शाखा हेतु 261 पद रिक्त हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश अनुसार शिक्षक के पद रिक्त नहीं रखने हैं। अतिथि शिक्षक एक कामचलाऊ व्यवस्था है। सामान्य विषय के अभ्यर्थियों द्वारा अब न्यायालय की शरण में जाकर न्याय की पहल की जाएगी। अधिकांश अभ्यर्थियों की T.E.T की वैधता तथा उम्र की भी अधिकतम सीमा होंने को है। बैठक में कुलदीप सिंह, रमेश, महेश, पुष्पेंद्र, गोकुल नगरकोटी, तनुजा, आशा, पूजा, कविता आदि सामान्य विषय प्रशिक्षित उपस्थित रहे।