स्कूल समय में एलoआरo साह रोड में यातायात की समस्या को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को समाजसेवियों ने दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। नगर में एल आर साह रोड में पाइपलाइन डालने के कारण सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है तथा दोपहिया वाहन एवं चौपहिया वाहन बेतरतीब ढंग से सड़क पर दौड़ते रहते हैं जिससे सुबह स्कूल के समय दुर्घटना का भय बना रहता है। पूर्व में इस सड़क पर सुबह स्कूल के समय पर चौपहिया वाहनों पर रोक थी परन्तु कोरोना काल में स्कूल बंद होने के समय रोक का कोई औचित्य नहीं था। परन्तु अब जबकि इस सड़क के आसपास के अधिकांश स्कूल खुल गए हैं तथा बच्चे पुनः सुबह के समय सड़क से होकर जाते हैं तो एल आर साह रोड पर पहले की भांति स्कूल समय में चौपहिया वाहन वर्जित हों जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को कोई दिक्कत ना हो। इन मांगों को लेकर नगर के समाजसेवी आशीष जोशी तथा संजय पांडे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट से मिले एवं उन्हें ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान में सल्ट चुनाव तथा कुम्भ ड्यूटी में होने के कारण फोर्स की कमी चल रही है तथा अगले महीने एक बैठक कर लोगों से सुझाव लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।