लव जिहाद और दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे में दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)। ऑपरेशन कालनेमी के तहत पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी असली पहचान छिपाकर पीड़िता को अपना शिकार बनाया और दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाकर 50 हजार रुपये की मांग की थी। बहादराबाद पुलिस से शिकायत कर पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अपना नाम सोनू बताकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में राशि की मांग की। पुलिस ने आरोपी इकबाल पुत्र अखलाक निवासी मंगलौर के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाकर उसे नगला इमरती बाइपास से गिरफ्तार किया।

शेयर करें..