लाटरी से 35 कास्तकारों को भूखंड आवंटित किए

नई टिहरी(आरएनएस)।  टिहरी बांध परियोजना के तहत विभिन्न ग्रामों के 35 पात्र विस्थापित कास्तकारों को आवासीय भूखण्डों का लाटरी के माध्यम से आंवटन किया गया। डीएम मयूर दीक्षित की उपस्थिति में पुनर्वास निदेशालय में पात्र लोगों को 200 वर्ग मीटर के आवासीय भूखण्ड आंवटित किए गए। पर्चियों को निकालने के लिए उपस्थित कास्तकारों को ही बुलाया गया तथा उनके द्वारा ही पर्चियां निकाली गई। लॉटरी के माध्यम से पुनर्वास के रिक्त आवासीय भूखंडों में से फूलसैणी, देहरादून में 2, भानियावाला अठूरवाला में 1 तथा घमण्डपुर रैनापुर ग्रान्ट रानीपोखरी, देहरादून में 33 आवासीय भूखण्ड आंवटित किए गए। मौके पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास आरके गुप्ता, महाप्रबन्धक टीएचडीसी विजय सहगल, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास अनूप कुमार डियूंडी सहित पात्र कास्तकार मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!