लूटने के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार
रुडकी। फैक्ट्रीकर्मी और दूधिया को लूटने के आरोप में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बाइक, फोन और दो चाकू बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक पीने के आदी है। सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 24 जनवरी को नीशू कुमार निवासी मेहवड़ खुर्द (नागल) थाना कलियर रात के वक्त बेगमपुर स्थित फैक्ट्री से घर की ओर निकला था। इस बीच कलियर रोड पर आरोपियों ने चाकू दिखाकर रोक लिया था। फोन और कुछ रकम लूट ली थी। वहीं 29 जनवरी को दूधिया इमरान निवासी रामपुर हाल रईस कॉलोनी मुकर्रबपुर थाना कलियर से रात करीब साढ़े दस बजे चाकू दिखाकर बाइक और अन्य सामान लूट लिया था। दोनों ही वारदातों को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मेहवड़ नागल रोड कब्रिस्तान वाले तिराहे के पास लूट में शामिल बदमाश खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। रोहित निवासी वर्ल्ड बैंक कॉलोनी बाजूहेड़ी, महफूज निवासी बाजूहेड़ी और जुनैद निवासी मेहवड़ कला थाना कलियर को जनवरी में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट की बाइक, फोन और दो चाकू बरामद किए हैं। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोल, गिरीश चंद, यशवंत खत्री, मोहम्मद हनीफ, श्रीकांत, सुरजीत सिंह, पप्पू कश्यप, देवी प्रसाद उप्रेती और एसओजी प्रभारी जहांगीर अली, एहसान अली, सुरेश रमोला, रविंद्र खत्री, महिपाल और नितिन शामिल रहे।
महफूज ने बनाया था लूट का प्लान: पुलिस पूछताछ में महफूज ने बताया कि उसकी करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई है। जिसके बाद उसे पैसों की जरूरत पडऩे लगी। 2019 में भी वह ऋषिकेश से चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। करीब नौ महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। रोहित और जुनैद को लूटपाट की योजना में शामिल किया। कलियर रोड पर पूर्व में भी वह छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।