लूट की झूठी सूचना देना व्यक्ति को पड़ा महंगा, हुआ चालान

काशीपुर। ट्रैक्टर लूट की झूठी सूचना देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शिकायतकर्ता समेत चार लोगों को थाने ले आई। पुलिस ने उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। शुक्रवार को ग्राम भगवंतपुर निवासी अमीर सिंह ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि कुछ बदमाश उसके घर में घुस आए हैं। उन्होंने फायरिंग कर ट्रैक्टर लूटने का प्रयास किया। हमलावरों ने उनके साथ मारपीट भी की। सूचना पर एसआई कपिल कांबोज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच करने पर पता चला मामला आपसी लेन-देन का था। पुलिस ने एक पक्ष के अमीर सिंह और दूसरे पक्ष के रजवंत सिंह, हरवंश सिंह, बब्लू को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसआई ने बताया फायरिंग की सूचना झूठी थी।

शेयर करें..