लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को दौड़ाया

विकासनगर। विकासनगर के कटापत्थर क्षेत्र में लूटपाट की सूचना से हडक़ंप मच गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया उसने स्पष्ट जानकारी नहीं दी। पुलिस के बुलाने पर भी पुलिस के संपर्क में नहीं आया। पुलिस ने शिकायतकर्ता को पकडक़र पूछताछ की है। देर रात पुलिस को सूचना मिली की पंजाब नंबर की कार मे आये युवकों ने लूटपाट की और फरार हो गये। इससे पुलिस के हाथ पैर फूल गये। पूरे पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। सभी चौकी थानों व सीमावर्ती चौकी बैरियरों पर सघन चेकिंग अभियान चला।पुलिस अधिकारी कर्मचारी इधर उधर भागते फिरते रहे। लेकिन आधी रात तक भी जब कोई पता नहीं चला। तब पुलिस ने शिकायत कर्ता से संपर्क कर लूटपाट की जानकारी ली। लेकिन वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। बाद में पुलिस ने शिकायत कर्ता को बुलाया लेकिन वह नहीं आया। इसी दौरान पुलिस ने जलालिया के पास संदिग्ध पंजाब नंबर की कार पकड़ ली। कार की तलाशी ली गयी तो उसमें लूट से सबंधित कोई सामान नहीं मिला। कार सवार ने बताया पुलिस को शिकायत करने वाला वह एक ही होटल में थे। लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था।जिस पर शिकायतकर्ता ने झूठी शिकायत की। जिस पर पुलिस ने शिकायतकर्ता को पकड़ा। तब शिकायतकर्ता ने भी लेनदेन की बात बताई। जिस पर पुलिस ने शिकायत कर्ता की जमकर फटकार लगाई। शिकायतकर्ता ने बाद में पुलिस से माफी मांगी। भविष्य में इस तरह की कार्रवाई न करने की बात कही। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया। एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस ऐक्ट में पांच सौ रुपये का चालान काटकर चेतावनी देकर छोड़ दिया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version