लूट के दो आरोपियों को 24 घंटे में दबोचा

चम्पावत(आरएनएस)।  पुलिस ने क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबोचा है। दोनों आरोपियों ने बीते बुधवार को एक मजदूर से मोबाइल और 500 रुपये लूट लिए थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कासगंज यूपी निवासी मजदूर सर्वेश कश्यप खनन क्षेत्र में मजदूरी करता है। सर्वेश के मुताबिक वे बीते 26 फरवरी को सालवनी के जंगल से टनकपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान बंगाली कॉलोनी के पास पहले से खड़े दो युवकों ने उसे डरा धमका कर मोबाइल और 500 रुपये लूट लिए। शोर मचाने पर दोनों युवक सालवनी के जंगल में भाग गए। सर्वेश ने दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक एसएस कोरंगा ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने लूट के आरोपी मोहम्मद इरफान और रिजवान उर्फ आका निवासी मनिहारगोठ को रेलवे पटनी के पास से हिरासत में लिया। दोनों से लूट गया मोबाइल और रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में एसआई पूरन सिंह, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विनोद यादव और कांस्टेबल नासिर आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!