लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत मुस्तैद है अल्मोड़ा पुलिस

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस मुस्तैदी से कर कार्य रही है। अवैध मादक पदार्थों, अवैध नगदी की बरामदगी, संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चल रहा है। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व भयमुक्त सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद पुलिस द्वारा अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु जनपद के थाना क्षेत्रों व प्रवेश मार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग के साथ-साथ जनपद के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है। आपराधिक, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सतर्क मॉनिटरिंग की जा रही है।

शेयर करें..