21/03/2024
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने शुरू किया सघन चेकिंग अभियान
काशीपुर(आरएनएस)। लोक सभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमें उत्तराखंड से आने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग कर रही हैं। यूपी बॉर्डर से लगे प्रदेश के गांव तालबपुर, नादेही, तथा धर्मपुर बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ टीमें तैनात की गई है। प्रदेश में आने वाले सभी दो पहिया, चार पहिया वाहनों के अतिरिक्त कार्मिशियल वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस संदिग्धों पर कड़ी नजर रखे जा रही है। चेकिंग में सवारियों से नाम पता एवं पूछताछ की जा रही है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।