लोकगीत में चित्रा और लोक कथा में प्राची नेगी रही अव्वल

श्रीनगर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में जिला स्तरीय मातृभाषा उत्सव 2022(गढ़वाली) कक्षा तीन से आठ तक नाटक, लोक गीत और लोक कथा की प्रतियोगिता हुई। जिसमें नाटक विधा में कोट ब्लॉक के राइंका मसाणगांव के मोहित कुमार, नैतिक, आर्यन, साधना व वशिंका प्रथम रही। वीरोंखाल ब्लॉक के राप्रावि गढ़कोट की प्रिया, राधिका, मानवी व अंजलि द्वितीय और नैनीडांडा ब्लॉक के राकउमावि डुंगरी की इतिश्री, आयुषी, दृष्टि, सुहानी व कसिस तृतीय स्थान पर रही। लोकगीत में जयहरीखाल ब्लॉक के राआप्रावि जयहरीखाल की चित्रा पाठक प्रथम, द्वारीखाल ब्लॉक के रापूमावि बमोली की जानवी द्वितीय एवं पाबों ब्लॉक के रापूमावि मणकोली के आयुष तृतीय रहे। लोक कथा में जयहरीखाल ब्लॉक के राआवि सुरमाड़ी की प्राची नेगी ने प्रथम, पाबों ब्लॉक के राप्रावि सन्यू की पावनी ने द्वितीय एवं एकेश्वर ब्लॉक के राउमावि रिंगवाड़ी की सृष्टि भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य एलएस दानू, विनय किमोठी, डा. एमएस कलेठा, जगमोहन कठैत, निर्णायक प्रेममोहन डोभाल, सुभाष पांडेय, उपासना भट्ट आदि मौजूद रहे।