लोहे की शटरिंग चुराने में 6 महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

ऋषिकेश। निर्माणाधीन साइट से लोहे की शटरिंग चुराने के आरोप में पुलिस ने छह महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
डोईवाला कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिवार को अनूप कुमार सोलंकी निवासी भानियावाला ने पुलिस को एक तहरीर दी। इसमें उन्होंने बताया कि गणपति गार्डन के सामने उनका नहर बनाने का काम चल रहा है। इसमें लोहे की शटरिंग लगी थी। शुक्रवार को चोरों ने निर्माण कार्य से लोहे की शटरिंग चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की। साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया। चोरी की तलाश में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में केशवपुरी बस्ती की कुछ महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। वे लोग चोरी के माल को हरिद्वार की तरफ ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान माजरी चौक पर छह महिलाओं एक पुरुष आरोपी को पुलिस ने धर लिया। साथ ही लोडर वाहन से चोरी का माल भी बरामद कर लिया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र हनीफ, इंदु पत्नी शिव चंद साहनी, अनीता पत्नी किशोरी साहनी, भीमा देवी पत्नी नंदू साहनी, मंज पत्नी मुकेश, किसनी पत्नी रामशरण, रानी पत्नी बबलू सभी निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला के रूप में कराई है।