07/02/2023
लोहाघाट तहसील दिवस में नहीं पहुंचा एक भी फरियादी
चम्पावत। लोहाघाट तहसील दिवस में एक भी फरियादी नहीं पहुंचा। कई विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए घंटो तक इंतजार करते रहे।
मंगलवार को तहसील कार्यालय में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसीलदार विजय गोस्वामी की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से आए अधिकारी घंटों फरियादियों का इंतजार करते रहे। तहसीलदार ने बताया कि तहसील दिवस में कोई भी फरियादी नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि तहसील दिवसों में उठाए जाने वाले मामलों को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग की समय सीमा तय की जाती है। ताकि लोगों की समस्याओं का निदान समय से हो सके। यहां वन विभाग, लोनिवि, ऊर्जा, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।