लोहाघाट में एक घंटे बारिश, वनाग्नि शांत

चम्पावत(आरएनएस)।   लोहाघाट के जंगलों में धधक रही आग पर मंगलवार दोपहर हुई बारिश वरदान साबित हुई। हल्की बारिश ने अधिकाश वनों की ज्वाला शांत करदी है। आग शांत होने पर वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है। मंगलवार सुबह के वक्त बौतड़ी क्षेत्र के जंगलों में लगी आग से पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे। चालक राम सिंह और दानी चंद ने बताया कि पहाड़ों में आग लगने के कारण पत्थर गिरकर सड़क पर आ रहे थे। जिससे यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद करीब एक घंटे की झमाझम बारिश हुई। जिससे जंगलों में लगी आग शांत हो गई। लड़ीधुरा, तड़ाग, सिंगदा, च्यूरानी, काल्दयो, घाट के समीप जंगलों में आग पर बारिश ने मरहम लगाया। काली कुमाऊं वन रेंजर आरके जोशी ने बताया कि वन विभाग की टीम को लगातार वनाग्नि वाले इलाकों में भेजा जा रहा है। लोगों को वनों को आग से बचाने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version