लोन के चक्कर में गंवा दिए पांच लाख
देहरादून। एक व्यापारी ने पांच लाख रुपये के लोन के चक्कर में पांच लाख रुपये गंवा दिए। धोखाधड़ी का पता चलने के बाद पीड़ित ने कोतवाली शहर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
कोतवाली शहर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि व्यापारी वाहिद हसन पुत्र रजा हसन निवासी चन्दर नगर ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर से लेकर तीन नवंबर के बीव अलग अलग मोबाइल नंबरों से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले युवक-युवतियों ने बताया कि वे टाटा कैप्टिल कम्पनी में कार्य करते हैं। उन्होंने पांच लाख रुपये लोन देने की बात कही। लोन का झांसा देते हुए खाता से संबंधित गोपनीय जानकारी ली। इसके बाद फोन करने वालों ने अलग अलग किस्तों में व्यापारी से पांच लाख हड़प लिए। इसके बावजूद व्यापारी को लोन नहीं मिला। जिसके बाद उसने संबंधित नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वे नंबर बंद मिला। धोखाधड़ी का पता चलने के बाद उसने साइबर थाने व कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।