15/05/2023
लोन दिलाने के नाम पर एक लाख ठगे
रुड़की। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव भक्तोवाली निवासी जितेंद्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसे कुछ पैसों की आवश्यकता थी। वह बैंक से लोन लेना चाहता था। उसे गांव के ही एक व्यक्ति ने झांसे में लिया। बैंक से 10 लाख रुपये का लोन दिलाने का भरोसा दिया था। लोन दिलाने के खर्च के नाम पर उससे एक लाख रुपये के करीब ले लिए। उसका लोन पास नहीं हो पाया। उसे ठगी का अहसास हुआ। जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो उस व्यक्ति ने कहा कि बैंक ने लोन देने की प्रक्रिया कुछ दिन के लिए बंद कर दी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।