लोडर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

रुडकी। दुपहिया सवार बुजुर्ग को लोडर ने सोलानी पार्क के पास टक्कर मार दी। दुघर्टना के बाद लोडर को चालक वहां से लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोडर चालक की तलाश की जा रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर निवासी शाहिद (74 ) शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दुपहिया पर सवार होकर सोलानी पार्क की ओर से जा रहे थे। इस बीच तेज गति से आए लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद लोडर को चालक वहां से लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने लोडर चालक को पकडऩे का प्रयास किया। लेकिन वह हाथ नहीं आ पाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लोडर चालक की तलाश की जा रही है।