05/01/2023
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को बांटे कंबल
श्रीनगर गढ़वाल। लायंस इंटरनेशनल क्लब श्रीनगर की ओर से झुग्गी, झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण ने कहा कि कड़ाके कि ठंड में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों की दिक्कतों को देखते हुए उन्हें कंबल वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में क्लब के उपाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, सचिव बंटी जोशी, दिनेश पटवाल, सत्ये सिंह तड़ियाल, क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार विश्नोई आदि ने सहयोग दिया।