लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
देहरादून। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बुधवार को मसूरी पहुंचे। यहां उन्होंने हिन्दी दिवस के अवसर पर लायंस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा आयोजित किए गए प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया है। इस कार्यक्रम में उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के 60 छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। वहीं, इन दिनों यूकेएसएसएससी और विधानसभा भर्ती घोटाले के साथ ही उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बैकडोर से भर्ती का मामला भी उठा हुआ है। इस बारे में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बैकडोर से भर्ती का मामला कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का है। हालांकि सभी मामलों की जांच की जा रही है। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस मामलों में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।