लायंस क्लब गोल्ड ने शिक्षकों को किया सम्मानित

आरएनएस सोलन(परवाणू) :
शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब (गोल्ड) परवाणू द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुरला में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। आयोजन के दौरान लायंस क्लब द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष तरुण गर्ग ने कहा कि एक शिक्षक का समाज में बहुत ऊँचा स्थान होता है। एक शिक्षक की एक सभ्य समाज के निर्माण में अहम भूमिका होती है। बच्चों को सही गलत राह में अंतर करना, बड़ों का आदर करना व देशप्रेम की भावना एक शिक्षक ही पैदा करता है। तरुण ने कहा कि सही राह व सही मार्गदर्शन एक गुरु ही कर सकता है व शिक्षक सही मायनो में सबसे बड़ा गुरु होता है। स्कूल के अध्यापकों ने क्लब के सदस्यों द्वारा सम्मानित किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नरेश शर्मा (जॉली), संजय चौहान, नवीन अरोड़ा, राम सक्सेना, राहुल अत्री, केतन पटेल व स्कूल के अध्यापकगण मौजूद रहे।