लिंक भेजकर अठ्ठारह हजार निकाले

रुड़की।  साइबर ठग ने एक व्यक्ति को स्कूटी बेचने का झांसा देकर खाते से अठ्ठारह हजार निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। गंगनहर कोतवाली को सुनहरा निवासी बिजेंद्र ने बताया कि सोशल साइट पर एक स्कूटी का विज्ञापन देखा था। स्कूटी पसंद आने पर एक नंबर पर बातचीत की थी। जिस व्यक्ति से बात हुई उसने खुद को स्कूटी का मालिक बताया था। कहा था कि फोन पर एक लिंक भेज रहा है पहले दो हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। लिंक ओपन करने के बाद बिजेंदर के खाते से अठ्ठारह हजार की रकम निकल गई। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। मामले को जांच साइबर सेल से कराई जाएगी।


Exit mobile version