लाइनमैन की जगह खंभे पर चढ़ा युवक, करंट लगने से हुई मौत

अल्मोड़ा। सल्ट ब्लॉक क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से ग्रामीण की जान चले गयी। पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त लाइन जोड़ने के लिए लाइनमैन ने स्थानीय युवक को खंभे पर चढ़ा दिया। शटडाउन के धोखे में वह करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर छटपटाने के बाद उसने दम तोड़ दिया। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी। मामला बीती गुरुवार शाम करीब छह बजे का है। तहसील मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर गुलार गांव में एक पेड़ के बिजली की लाइन पर गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। आपूर्ति भंग होने पर विभागीय लाइन मैन हरीश सिंह को बुलवाया गया। ग्रामीणों के अनुसार लाइनमैन ने अपने परिचित अनिल राम (24) पुत्र गोपाल राम को तार जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ने को कहा। उसने कहा कि शटडाउन लिया गया है। इधर अनिल ने जैसे ही लाइन जोड़ी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसे सीएचसी देवायल ले जाया गया, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक अनिल राम परिवार का इकलौता कमाऊ बेटा था। वह ऊर्जा विभाग में संविदा कर्मी के रूप में काम कर चुका था। इसीलिए लाइनमैन ने उससे मदद मांगी। अनिल दो दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर घर आया था। बेटे की मौत के गम में माता पिता बेसुध हैं।


Exit mobile version