लाइन ठीक करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत

सब स्टेशन पर कार्यरत एक लाइनमैन की रुडकी मानकपुर के पास लाइन ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया। मानकपुर निवासी मैनपाल (30) पिछले छह साल से सब स्टेशन पर संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात था। मैनपाल सब स्टेशन से शटडाउन लेकर मानकपुर के पास 11 हजार केवी लाइन को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ गया। पोल पर चढ़ते ही उसने जंपर ठीक करने के लिए तार को छुआ तो उसमें अचानक करंट आ गया। करंट लगते ही वह पोल से नीचे गिर गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे कुछ किसान वहां पर आ गए।
किसानों ने उसे डॉक्टर के यहां पहुंचाया। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को उसके मरने का पता लगते ही घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। गांव के कई लोगों ने सब स्टेशन पर जमा होकर ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मैनपाल की पत्नी को मुआवजा देने तथा सरकारी नौकरी पर रखने की मांग की। सब विद्युत स्टेशन पर तैनात एसडीओ अनीता सैनी का कहना है कि कई बार शटडाउन लेने के बाद भी करंट हवा से वापस आ जाता है। इसी कारण यह हादसा हुआ। अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी ने बताया कि रुडक़ी विद्युत कार्यालय के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण वह होम क्वारंटाइन हैं। इसीलिए मौके पर नहीं आ सकते।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version